धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला (Hazaribag district) के हद में विष्णुगढ़ पूर्वी क्षेत्र से जिला परिषद के उम्मीदवार नीलकण्ठ तुरी उर्फ़ नीलु बाबु ने 29 अप्रैल को हजारिबाग समाहारणालय में अपना नामांकन कराया।
साथ ही विष्णुगढ़ प्रखंड (Vishnugarh block) के हद में जोबार पंचायत क्षेत्र भाग 26 से नारायण महतो ने पंचायत समिति सदस्य पद के लिए अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।
इस अवसर पर अपना नामांकन कर जिप उम्मीदवार नीलु बाबु ने कहा कि जनता मुझे अपना आशीर्वाद दे। मैं अपने क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का काम करूँगा। उन्होंने कहा कि मैं क्षेत्र में समता मूलक समाज का निर्माण करूँगा। पलायन कर रहे मजदूरों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास करूँगा। शिक्षा और किसानों के लिए विशेष ध्यान दूंगा।
मैं वादा नहीं काम करने का भरोसा दिलाता हूँ। यहां नीलु बाबु के नामांकन में वरिष्ठ नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता दशरथ राय ने कहा कि नीलु बाबु एक झुझारू और ईमानदार व्यक्ति हैं। मुझे विश्वास है कि वे अपने क्षेत्र में विकास का काम बेहिचक करेंगे। क्षेत्र की जनता नीलु बाबु को इस बार मौका देने के मुड़ में है।
नीलु बाबु विष्णुगढ़ पूर्वी क्षेत्र से जिला परिषद बनेगें। वो भी भारी मतों से जीत हासिल करंगेे। इस अवसर पर नीलु बाबु के साथ महेन्द्र तुरी, मुरली महतो, दीपक तुरी, नारायण पांडेय, बंशी तुरी, दिनेश तुरी, टेकलाल महतो सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद थे।
425 total views, 1 views today