एस. पी. सक्सेना/बोकारो। धनबाद रेल मंडल के गोमो-बरकाकाना रेल खंड के बोकारो थर्मल स्टेशन (Bokaro Thermal के गैरमजरुआ गांव के समीप 29 अप्रैल की सुबह रेल पटरी पर सीसीएल कर्मी का शव पुलिस ने बरामद किया।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची गोमियां पुलिस (Gomiyan Police) शव को बरामद कर मामले की जांच में जुटी है। मृतक सीसीएल कर्मी 58 वर्षीय सुन्दर बताया जा रहा है।
रेलवे पटरी पर शव मिलने की सूचना स्थानीय रहिवासियों ने गोमियां पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी। थाना प्रभारी आशीष खाखा के अनुसार मृतक की पहचान 58 वर्षीय सुन्दर रविदास के रूप में की गयी है।
स्वयं को मृतक का रिश्तेदार बतानेवाले गब्बर के अनुसार मृतक रविदास बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Area) के गोविंदपुर में कार्यरत था। उसके दो पुत्र और चार पुत्री है। सभी शादी शुदा हैं। मृतक पुराना माइनस स्वांग स्थित कंपनी आवास में रहता था।
वह मुल रूप से धनबाद जिला (Dhanbad district) के हद में गोमो स्थित आमटांड का निवासी बताया जा रहा है। मृतक कंपनी आवास में अकेले रहता था। शव को देखने से आत्महत्या जैसा प्रतीत होता है।
इस संबंध में स्थानीय पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है। खास यह कि मृतक के पास मिले कागजात में लिखे मजमुन के अनुसार उसके द्वारा आत्महत्या के कई कारण बताये जा रहे हैं। मजमुन के आधार पर कहा जा रहा है कि वह सूदखोर के चंगुल में रहने के कारण परेशान रहता था। फिलहाल पुलिस हर पहलू की जांच में जुटी है।
482 total views, 1 views today