प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। बगोदर पुलिस (Bagodar Police) ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर साढ़े तीन लाख के अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को धर दबोचा।
जानकारी के अनुसार एक पिकअप वैन में 81 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब लादकर बिहार भेजने की तैयारी थी, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया। बताया जाता है कि पुलिस ने बगोदर-विष्णुगढ़ मार्ग पर स्थित हरिहर धाम रोड में वाहन चेकिंग के दौरान उक्त पिकअप वैन को जब्त कर लिया।
बगोदर थाने में प्रेस वार्ता कर बगोदर सरिया एसडीपीओ नौशाद आलम (SDPO Naushad Alam) ने कहा कि गुप्त सूचना मिल रही थी कि अवैध धंधेबाज हजारीबाग रोड से अवैध अंग्रेजी शराब को बिहार भेजने की तैयारी में है। इसी के तहत बगोदर पुलिस द्वारा एक टीम गठित कर हरिहर धाम रोड में गहन वाहन चेकिंग लगाया गया।
जिसके बाद बीते 27 अप्रैल की रात्रि वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप वैन में जांच करने पर पिकअप वैन में अलग-अलग ब्रांड के 81 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब लोड थे, जिसे बगोदर पुलिस ने जब्त कर थाने ले आई। साथ ही वाहन चालक को गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में बगोदर सरिया एसडीपीओ ने कहा कि अवैध शराब की अनुमानित किमत लगभग साढ़े तीन लाख रुपये होगी। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जो भी इस धंधे में शामिल है उसे बक्सा नही जायेगा। प्रेस वार्ता में थाना प्रभारी नितिश कुमार भी शामिल थे।
413 total views, 2 views today