एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड” अधिविध परिषद रांची द्वारा आयोजित दशवी बोर्ड वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा बीते 26अप्रैल से बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में स्वामी विवेकानंद स्कूल जारंगडीह में ही ली जा रही है। इसे लेकर 28 अप्रैल को विज्ञान की लिखित प्रायोगिक परीक्षा में 54 परीक्षार्थियों ने भाग लिया।
उक्त परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक (The Centre superintendent of the side examination center) आर पी सिंह के निर्देशन में परीक्षा नियंत्रक अनीता सिंह ने विधि व्यवस्था एवं अनुशासन में विक्षको की सहायता से परीक्षा को सफल बनाया।
दशवी बोर्ड विज्ञान की लिखित परीक्षा होने के कारण सभी परीक्षार्थियों को एक साथ बुलाया गया था। शेष विषयों की आंतरिक मूल्यांकन 26, 27, 29, 30 अप्रैल और आगामी 2 मई तक सुविधानुसार ली जाएगी।
परीक्षा का सफल संचालन के लिए प्रधानाध्यापक आर पी सिंह ने परीक्षा नियंत्रक अनीता सिंह, विक्षक सजेश कुमार, युगल किशोर झा, बीरमणि पांडेय, मुक्त कुमारी, ज्योतिर्मय मंडल और रीता कुमारी को साधुवाद दिया।
372 total views, 1 views today