प्रहरी संवाददाता/बोकारो। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड क्षेत्र (Bermo block area) के बोडिया उत्तरी पंचायत से वार्ड क्रमांक 8 से आशीष कुमार वर्मा ने पर्चा भरा। वर्मा ने बेरमो के प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी के समक्ष अपना नामांकन प्रपत्र जमा किया।
नामांकन प्रपत्र जमा करने के उपरांत वर्मा ने उपस्थित पत्रकारों से कहा कि हमेशा मैंने सामाजिक कर्तव्यों का निर्वाहन अपने वार्ड में करता रहा हूं। आप सभी जनों का साथ मिला तो वार्ड क्रमांक 8 में विकास कार्यों को धरातल पर उतारने का हर संभव प्रयास करूंगा।
साथ ही अपने वार्ड क्षेत्र के रहिवासियों के दु:ख के समय हमेशा उनके साथ रहूंगा। इस मौके पर रोहित मिश्रा, सुशांत कुमार, सुनील प्रसाद, बबीता देवी, निर्मला देवी, प्रेमा देवी, सरस्वती देवी, कुमकुम देवी, ललिता देवी, चिंता देवी सहित दर्जनों समर्थक मौजूद थे।
440 total views, 1 views today