धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की नामांकन कराने का सिलसिला तेज हो रहा है। इस क्रम में 28 अप्रैल को विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में गाल्होवार पंचायत के समाज सेवी डॉ छोटेलाल महतो की धर्मपत्नी निर्मला देवी ने प्रखंड कार्यालय में मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिला करवायी।
इस अवसर पर समाज सेवी डॉ छोटेलाल महतो ने कहा कि समाज का सेवा करना हीं मेरा मुख्य उद्देश्य रहा है। उन्होंने कहा कि अपने पंचायत गाल्होबार के किसान, गरीब, असहाय, विधवा, दिव्यांगो की सेवा करना उनकी प्राथमिकता रही है।
उन्होंने अपने ग्राम पंचायत वासियों से अपील करते हुए कहा कि एक बार मुझे अपना आशीर्वाद दें। मेरा मुख्य उद्देश्य गाल्होवार पंचायत को आदर्श पंचायत बनाना, गरीब, वृद्ध, दिव्यांग, विधवाओं को पेंशन दिलाना, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई, स्वच्छ पेयजल, जरूरतमंद व्यक्तियों को राशन कार्ड और प्रधानमंत्री आवास का लाभ सभी को मान सम्मान दिया जाएगा।
इस अवसर पर मुखिया पद उम्मीदवार निर्मला देवी ने कहा कि जनता हमे एक बार मौका दे, हम आपको विकास देंगे। नामांकन कार्यक्रम में भारी संख्या में गाल्होबार पंचायत क्षेत्र की सैकड़ो महिला, पुरुष, आम ग्रामीण रहिवासी शामिल थे।
546 total views, 1 views today