प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बेरमो अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों से पंचायत समिति सदस्यों का नामांकन अभियर्थियों द्वारा अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में किया जा रहा है।
इस क्रम में 27 अप्रैल को साड़म पूर्वी पंचायत समिति सदस्य गोशिया नूरी, कारीखुर्द पंचायत समिति सदस्य ममता देवी और हजारी पंचायत समिति सदस्य पूजा कुमारी को र्निविरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
जानकारी के अनुसार 27 अप्रैल को यहां कसमार प्रखंड के 20 अभियर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। साथ हीं जरीडीह प्रखंड (Jaridih Block) से 21, नावाडीह प्रखंड से 16, बेरमो प्रखंड से 26 और चंद्रपुरा प्रखंड से पंसस पद के लिए 18 अभियर्थियों ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
जबकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चंद्रपुरा पंचायत समिति के लिए 21 नामांकन पत्र, नावाडीह पंचायत समिति सदस्य के लिए 32 नामांकन पत्र, बेरमो पंचायत समिति के लिए 8 नामांकन पत्र, जरीडीह पंचायत समिति के लिए 5 नामांकन पत्र तथा कसमार पंचायत समिति के लिए 6 नामांकन पत्र की बिक्री हुई।
इस अवसर पर साड़म पूर्वी पंचायत समिति सदस्य गोशिया नूरी, कारीखुर्द पंचायत समिति सदस्य ममता देवी और हजारी पंचायत समिति सदस्य पूजा कुमारी को र्निविरोध निर्वाचित घोषित किया गया। उक्त जानकारी निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडलाधिकारी अनंत कुमार एवं जेम्स सुरीन ने संयुक्त रूप से दी।
532 total views, 2 views today