ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के लोक अदालत भवन में आगामी 14 मई को होने वाले राष्ट्रीय (National) लोक अदालत को लेकर जिला जज प्रथम राजेश कुमार सिन्हा की अगुवाई में 27 अप्रैल को एक बैठक अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी के साथ हुई।
बैठक (Meeting) को संबोधित करते हुए जिला जज प्रथम सिन्हा ने कहा कि आगामी 14 मई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए न्यायालय के द्वारा दोनों पक्षों के बीच समझौता कराकर मामले का निष्पादन कराने के लिए नोटिस भेजा जा रहा है। जो नोटिस सभी थाना को न्यायालय के द्वारा निर्गत किया जा रहा है।
इसलिए जो भी नोटिस थाना पहुंच रही है उस नोटिस से संबंधित व्यक्तियों को तमिला करा दे। उन्हें निश्चित रूप से तारीख में न्यायालय में पहुँचने के लिए कहे। जिससे वह न्यायालय पहुंचकर अपने मामलों का त्वरित निष्पादन करा सके।
जिला जज द्वितीय अनिल कुमार ने भी उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए मामलों के निष्पादन कराने में कई तरह के दिशा निर्देश दिए। एसीजेएम विशाल गौरव ने भी नोटिस तमिला कराने को लेकर कई दिशा निर्देश दिए।
मंच संचालन कर रहे एसडीजेएम (SDJM) सह अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव दीपक कुमार साहू ने बताया कि पिछले बार भी राष्ट्रीय लोक अदालत में पुलिस प्रशासन का काफी सहयोग मिला था। जिससे कई मामले निष्पादन हुए थे। उम्मीद है इस बार भी पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग मिलेगा। जिससे अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन करना संभव होगा।
बैठक में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी साक्षी श्रीवास्तव, रूपम स्मृति टोपनो एवं श्वेता सोनी के अलावा पुलिस प्रशासन से जरिडीह थाना प्रभारी विनय कुमार, बेरमो थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौहान, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह, गोमियां थाना प्रभारी आशीष खाखा, पेटरवार थाना प्रभारी पूनम कुजूर, आदि।
महिला थाना प्रभारी बेरमो गुलाब किसपोट्टा, तेनुघाट ओपी प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह, चतरोचट्टी थाना प्रभारी नीरज कुमार, चंद्रपुरा राजेश कुमार दांगी, दुगदा से रोहित कुमार साहित अनुमंडल के कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
258 total views, 2 views today