जीवन प्रमाणीकरण नही कराने पर पेंशन भुगतान हो सकता है प्रभावित

संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। लाइफ सर्टिफिकेशन (Life Certification) यानी जीवन प्रमाणीकरण अनिवार्य रूप से कराए जाने की हिदायत जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग वैशाली द्वारा दी गई है। साथ ही नहीं कराए जाने की स्थिति में संबंधित पेंशनधारियों का नियमित भुगतान प्रभावित होने की चेतावनी भी दी गई है।

इसके अलावा जिन सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों ने साल में एक बार भी अपना जीवन प्रमाणीकरण नही करवाया है। उनके लिए मार्गदर्शन भी सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने किया है।

जिसके तहत दो तरीकों से प्रमाणीकरण कार्य कराया जा सकता है। एक तो प्रखंड मुख्यालय में निःशुल्क और दूसरा किसी भी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर पांच रुपए मात्र शुल्क देकर भी अपना प्रमाणीकरण कार्य करवा सकेंगे।

मालूम हो कि पहले बीते 28 फरवरी तक ही अंतिम तारीख प्रमाणीकरण कार्य को लेकर तय किया गया था। सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग वैशाली ने बताया कि 26 अप्रैल तक जिले के विभिन्न प्रखंडों में कुल मिलाकर एक लाख दो हजार चार सौ इकहत्तर (102471) पेंशनधारी ऐसे हैं, जिन्होने अपना जीवन प्रमाणीकरण कार्य नहीं कराया है।

सहायक निदेशक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हाजीपुर प्रखंड में कुल दस हजार आठ सौ सतहत्तर (10877) ऐसे पेंशनधारी हैं, जिन्होंने अब तक जीवन प्रमाणीकरण कार्य नहीं करवाया है।

उसी तरह भगवानपुर में 6914, बिदूपुर में 9078, चेहरा कलां में 3566, देसरी में 2711, गोरौल में 5010, जंदाहा में 7940, लालगंज में 8085, महनार में 5176, महुआ में 7945, पातेपुर में 9292, पटेढ़ी बेलसर में 4151, राघोपुर में 6488, राजापाकर में 4783, सहदेइ बुजुर्ग में 4010 और वैशाली प्रखंड में 6445 पेंशनधारी अब तक जीवन प्रमाणीकरण कार्य नहीं करवा सके हैं।

 177 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *