प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट में आयोजित तेनुघाट प्रीमियर लीग के पहले सेमीफाइनल मुकाबला 26 अप्रैल को रोहन रॉकस्टार और आर एस एकादश के बीच खेला गया। जिसमें आर एस एकादश ने रोहन रॉकस्टार को 33 रनों से हरा कर फाइनल मैच में अपनी जगह बनाई।
पहले बल्लेबाजी करते हुए आर एस एकादश ने पिंटु कुमार के ताबड़-तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों में 46 रन और गोपाल यादव के 11 गेंदों में 30 रनों की बदौलत निर्धारित दस ओवर में 128 रन बनाए।
जवाब में आर एस एकादश के गेंदबाद गोपाल यादव के घातक गेंदबाजी 24 रन देकर चार विकेट और राज यादव के दो विकेट हासिल करने के बाद रोहन रॉकस्टार की टीम एस तिवारी के 30 गेंद में 38 रन और संजीत कुमार के 18 गेंद में 26 रनों के बाद भी 95 रन ही बना सकी।
मैच में हरफनमौला खिलाड़ी गोपाल यादव को मैन आफ द मैच चुना गया। मैच में अंपायर की भूमिका सौरव सिंह और प्रभात कुमार, स्कोरर की भूमिका सत्यम कटरियार और विक्की यादव तथा कमेंटेटर की भूमिका मुकेश कुमार, कृष झा एवं शिवम कटरियार ने निभाई।
जानकारी के अनुसार 27 अप्रैल को दूसरे सेमीफाइनल में ब्लॉक बस्टर एकादश एवं राइजिंग सुपर स्टार तेनुघाट के बीच मैच खेला जाएगा। विजेता टीम के साथ आगामी एक मई को आर एस एकादश के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।
147 total views, 1 views today