प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के जिला जज द्वितीय अनिल कुमार ने 25 अप्रैल को बताया कि लोक अदालत के माध्यम से मुकदमों का निपटारा किया जा रहा है। जिससे मुवक्कील खुश हैं कि उनका मुकदमा तुरंत समाप्त हो रहा है और खर्च भी कम पड़ रहा है।
जिला जज द्वितीय कुमार ने बताया कि बिजली के मामले में जितने भी मुकदमे हुए हैं। जिसमें आरोपी ने अपना जमानत करवा लिया है। उनके विरुद्ध आरोप पत्र समर्पित किया जा चुका है। तो वह अपने मुकदमा में किसी भी दिन न्यायालय में उपस्थित हो समझौता राशि जमा कर अपने मुकदमों का निपटारा करवा सकते हैं।
231 total views, 1 views today