चोरी के आरोप में नाबालिग को पुलिस ने बाल सुधारगृह भेजा

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला (West Singhbhum District) के हद में मुड़ी मील में चोरी कि घटना को अंजाम देकर फरार 13 वार्षिय युवक को मझगांव पुलिस ने 24 अप्रैल को चाईबासा स्थित बाल सुधार गृृृह भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपित मझगांव मुख्य चौक पर स्थित मोकिम ट्रेडर्स सीमेंट दुकान से बीते 26 जनवरी को दुकान में घुसकर चोरी कि घटना को अंजाम देते सीसीटीवी कैमरा (CCTV Camera) कैद हुआ था। जिसमें मो. मोकिम ने 13 वर्षीय नाबालीग युवक को पकड़ कर थाने को सौपा था।

मझगांव पुलिस कार्रवाई के दौरान मो मोकिम ने चोरी हुए पैसे वापस लेने एवं नाबालिग युवक पर कार्रवाई नही करने की पुलिस से गुहार लगाई थी। वही आरोपित ने कई दुकानों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दें चुका है। स्थानीय रहिवासियों द्वारा पूर्व में उसे कई बार पुलिस के हवाले किया जा चुका है।

तब पुलिस प्रशासन (Police Administration) द्वारा युवक को समझा बुझाकर छोड़ दिया जाता था। बीते 11 अप्रैल को युवक सुबह 6 बजें मुड़ी मिल में चोरी करने के दौरान मिल मालिक द्वारा हंगामा किये जाने कि घटना से घबड़ाकर उक्त नाबालिक युवक घटना स्थल से भाग निकला। मुड़ी मील मालिक के अनुसार आरोपी 17 हजार रुपये समेत मोबाइल फोन (Mobile Phone) ले भागा था।

काफी खोजबिन के बाद उसे पकड़कर लिखित बयान के साथ मझगांव थाने को सौप दिया गया। हालांकि आरोपी युवक के पास से मील मालिक द्वारा मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि लिखित बयान के आधार पर नाबालिक युवक के विरुद्व कार्रवाई करते हुए बाल सुधार गृृह को सौप दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित युवक के पिता टीवी जैसे घातक बीमारी से ग्रसित है। मां मजदुरी कर परिवार का पालन-पोषण करती है।

 324 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *