संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। युवा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के संगठन विस्तार कार्यक्रम (Program) को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है।
पार्टी द्वारा 24 अप्रैल को वैशाली जिला (Vaishali district) के बधाई में सहदेयी बुजुर्ग प्रखंड के चैनपुर बघेल स्थित एक संस्थान परिसर में हुई एक बैठक में रामपुर निवासी अनीश कुमार सिंह को प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
अनीस के मनोनयन पर लोजपा से जुड़े तमाम समर्थको ने हर्ष जताया है। इस अवसर पर पार्टीगत अन्य कार्यवाहियां भी संपन्न हुई, जिसमें पंचायत अध्यक्ष के मनोनयन की भी जानकारी दी गई। बैठक की अध्यक्षता प्रशांत कुमार तथा संचालन चंदन यादव ने किया।
बैठक (Meeting) में मनोनयन के बाद हर्ष जताते हुए युवा नेता पवन राज ने कहा कि संगठन विस्तार से केंद्रीय अध्यक्ष का हाथ मजबूत होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर वैशाली जिलाध्यक्ष उज्ज्वल कन्हैया के साथ साथ प्रदेश सचिव सोनू सूद, जिला कोषाध्यक्ष सूरज सुल्तान, संजीव ठाकुर, विवेक पासवान, धनंजय सहित अन्य उपस्थित थे।
306 total views, 1 views today