पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन सख्त
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बोकारो जिला प्रशासन (Bokaro district Administration) काफी सख्ती बरत रही है।
इसे लेकर 23 अप्रैल को विभिन्न प्रखंडों के महत्वपूर्ण चौक चौराहों एवं सीमावर्ती क्षेत्रों यथा जागेश्वर बिहार, जरीडीह, गोमियां में संबंधित प्रखंडों के स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएस टीम) द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।
इस क्रम में दो पहिया/चार पहिया एवं बड़े वाहनों की तलाशी की गई। वाहनों से संबंधित दस्तावेजों की भी जांच किया गया। ताकि वाहनों के माध्यम से अवैध सामानों की हेरा – फेरी न हो सके। पारदर्शी पंचायत चुनाव को लेकर असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। संभवत: आने वाले दिनों में वाहन जांच अभियान में और तेजी लाई जाएगी।
उल्लेखनीय हो कि, पिछले दिनों जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी (Deputy Commissioner Kuldeep Choudhary) ने सभी बीडीओ/सीओ एवं थाना प्रभारियों के साथ बैठक करते हुए प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में स्टैटिस्टिक सर्विलांस टीम गठित करते हुए वाहनों की जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया था। इसी के बाद से पूरे जिले के क्षेत्रों में एसएस टीम द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
196 total views, 2 views today