सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। आये दिन बिजली कटौती की समस्या से बुरी तरह ग्रस्त पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में सेल नगरी के नाम से प्रचलित है गुवा। इसके अलावा जिले का किरीबुरु-मेघाहातुबुरु टाउनशिप की आम व् खास जनता त्रस्त व परेशान हाल है।
ऐसे तो उक्त शहरों में बिजली की समस्या बिल्कुल नहीं रहती थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से निरंतर बढ़ती गर्मी के बीच भरी दोपहर के समय गुवा एवं किरीबुरु टाउनशिप क्षेत्र में घंटों बिजली काट दी जा रही है। जिससे रहिवासियों को अपने घरों में रहना मुश्किल हो जा रहा है। जानकारी के अनुसार 23 अप्रैल को भी दोपहर में पिछले कुछ घंटों से निरंतर बिजली आपूर्ति बाधित रही।
गुवा में दोपहर में घंटो विधुत परिचालन आंख मिचौली वाली रही। इससे परेशान रहिवासी एवं बच्चे अपने-अपने घरों से बाहर पेड़ों की छांव में कुर्सी, खटिया लगा बैठे नजर आए। गर्मी के बीच बिजली कटौती से परेशान रहिवासियों ने कहा कि सेल प्रबंधन कम से कम दोपहर और रात में सोने के दौरान बिजली कटौती नहीं करें।
क्योंकि बच्चों से लेकर वृद्ध तक को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। विभागीय सूत्रों के अनुसार बड़ाजामदा व नोवामुंडी क्षेत्र में कहीं तकनीकी खराबी आई है, जिसे ठीक करने का कार्य किया जा रहा है। ठीक होते ही विद्युत परिचालन व्यवस्था ठीक हो जाएगी।
217 total views, 1 views today