स्कूली बच्चों ने भीषण गर्मी और धूप में भटक रही पक्षीं को पिलाई पानी

प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड (Vishnugarh block) के हद में विनोबा भावे स्कूल ऑफ लर्निंग गाल्होवार स्कूल प्रांगण में भीषण गर्मी और कड़े धूप के वजह से 23 अप्रैल को एक पंक्षी भटक रही थी।

उसी बीच विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों की नजर अचानक उस पंक्षी पर पड़ी। बच्चों ने विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार शर्मा को तत्काल इसकी सूचना दी। प्राचार्य के निर्देश पर बच्चों ने तुरंत झाड़ियों से उक्त पंक्षी को पकड़ लाया।

बताया जाता है कि प्राचार्य ने पक्षी की हालात देखकर बताया कि गर्मी और कड़ी धूप की वजह से पक्षी की स्थिति नाजुक हो गई है। संभवत: उक्त पक्षी पानी के लिए भटक रही है। स्कूल (School) के विद्यार्थियों ने तुरंत पक्षी के लिए कुछ भोजन और पानी की व्यवस्था कर पानी पिलाकर आजाद कराई।

मौके पर विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार शर्मा ने बच्चों को बताते हुए कहा कि प्यासे को पानी और भूखे को भोजन देना बहुत ही धर्म और पुण्य मानी गई है। जीवन में शिक्षा और अच्छे संस्कार ही सबसे बड़ा धन माना गया है। जिसे आप बच्चों ने कर दिखाया। इसके लिए आप सबों की उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

साथ हीं कहा कि कड़ी धूप और गर्मी से (Hot sun and heat)  मनुष्य सहित पशु पक्षियों को अपनी आजादी नहीं मिल रही है। वह पानी और ठंडे वातावरण के लिए दर- दर भटकते फिर रहे हैं। उन्होंने कहाँ कि इस वर्ष मार्च-अप्रैल माह में भीषण गर्मी और कड़े धूप लू पड़ने लगा है, जिससे लोग परेशान हैं।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य के अलावा पूनम शर्मा (शिक्षिका), धीरज शर्मा (शिक्षक), बबीता कुमारी(शिक्षिका) सहित आरव कुमार, अवि कुमार, पीयूष कुमार, आयुष कुमार, चंदन कुमार, कपिल कुमार, सचिन कुमार, विकास कुमार, कृष्णा कुमार,आदि।

प्रीति कुमारी, आलिया परवीन, डोली पटेल, मनीषा कुमारी, सन राज कुमार, दिव्या शर्मा, आनंद कुमार, प्रिंस कुमार, आशीष कुमार, आनंद कुमार, अश्विनी कुमारी, विवेक कुमार इत्यादि छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

 263 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *