संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। जन शिकायत कोषांग हाजीपुर वैशाली द्वारा जन साक्षात्कार कार्यक्रम के आयोजन के क्रम में 22 अप्रैल को जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में कुल 101 आवेदन विभिन्न प्रखंडों से प्राप्त हुए।
जिनमें से 38 मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी उदिता सिंह ने सम्बन्धित पदाधिकारी को फोन पर निर्देशित किया। वहीं शेष मामलों को आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित पदाधिकारियों को भेजे जाने का निर्देश दिया।
बताते चलें कि, ऑल इंडिया (All India) किसान खेत मजदूर संगठन की वैशाली जिला (Vaishali district) इकाई द्वारा नीलगाय एवं जंगली सुअरों से किसानों को सुरक्षित करने से संबंधित आवेदन संगठन के जिलाध्यक्ष राम पुकार राय की तरफ से आया।
जिसे जिलाधिकारी उदिता सिंह ने वन प्रमंडल पदाधिकारी को भेज दिया। वहीं हाजीपुर के तंगौल वार्ड संख्या आठ के मक्खन चौधरी की धर्मपत्नी ने राशन कार्ड से नाम हटाए जाने की शिकायत की, जिसे जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को भेजा गया।
उधर राजापाकर प्रखंड के दयालपुर ग्राम निवासी विशनाथ राय ने आवेदन देकर कोविड काल में उनकी पत्नी की मौत सदर अस्पताल हाजीपुर में होने की शिकायत करते हुए यह मांग की कि उन्हें प्रावधान के तहत मुआवजा मिले, जो अब तक उन्हे नहीं मिला है।
उक्त आवेदन को उप विकास आयुक्त के पास भेजने का निर्देश दिया गया। वहीं हाजीपुर प्रखंड के पहेंतिया ग्राम की रीता देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना में उनका नाम सूची से हटाए जाने की शिकायत जिलाधिकारी से की।
उक्त आवेदन को भी डीडीसी (DDC) के पास भेजा गया। उधर पातेपुर अंचल के रूसुलपुर ग्राम की रिंकू देवी की शिकायत यह रही कि उनका रास्ता बंद कर दिया जाता है। साथ हीं पड़ोसी द्वारा इस मामले को लेकर मारपीट और धमकी भी दी जाती है।
162 total views, 2 views today