विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां थाना (Gomiyan Police Station) में तैनात चौकीदार भीम तुरी की बीते दिनों अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत मामले में थाना प्रभारी एवं थाना कर्मियों ने मानवता दिखाते हुए पीड़ित परिवार की मदद की। पुलिस कर्मियों के इस कार्य की सराहना क्षेत्र में हो रही है।
जानकारी के अनुसार गोमियां थाना के चौकीदार भीम तुरी बीते 21 अप्रैल को देवीपुर स्थित भोला डीह चौक में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गये थे।
बहुत देर तक अचेत अवस्था में सड़क पर ही पड़े रहने के बाद आसपास के रहिवासियों ने इसकी सूचना गोमियां थाना को दी। आनन-फानन में घायल चौकीदार को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सा कर्मियों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना से भीम तुरी की पत्नी एवं परिवार जन पूरी तरह से टूट चुके हैं। घटना से आहत गकमियां थाना प्रभारी आशीष खाखा एवं थाना के सभी कर्मियों ने मिलकर सहायता राशि के रूप में 22 अप्रैल को 35 हजार रूपये भीम तुरी की पत्नी को प्रदान किया। इसकी सराहना क्षेत्र के दर्जनों गणमान्यों ने की है।
295 total views, 3 views today