विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद मे गोमियां प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मुखिया पद के लिए नामांकन करने के बाद सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। देखना है जनता कितनो को जीत का सेहरा पहनाती है।
जानकारी के अनुसार वर्तमान पंचायत चुनाव में नामांकन के साथ हीं निवर्तमान मुखिया प्रत्याशियों के साथ नए मुखिया प्रत्याशी भी कर रहे हैं अपनी-अपनी जीत का दावा। गोमियां प्रखंड कार्यालय (Gomiyan Block Office) में गोमियां एवं पलिहारी पंचायत से निवर्तमान मुखिया प्रत्याशियों के साथ नए मुख्य प्रत्याशी भी अपना नामांकन कर जीत की दावेदारी कर रहे हैं।
पलिहारी पंचायत एवं गोमिया पंचायत में त्रिकोणीय संघर्ष का समीकरण दिख रहा है। पलिहारी पंचायत से निवर्तमान मुखिया ललिता देवी को पूर्ण रूप से तेली समाज के संरक्षक बद्री साव एवं पांचो पाइल के अध्यक्षों ने अपना समर्थन दिया।
जबकि प्रदीप रवानी की पत्नी सुनीता देवी एवं कुसुम जयसवाल अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर गोमियां पंचायत से राजेंद्र रजक, ललिता देवी, अजय रजक मुख्य रूप से उभर कर सामने आए हैं। गोमियां प्रखंड के अति सुदूरवर्ती क्षेत्र बड़की सीधावारा से नारायण महतो ने अपना नामांकन करवाया। ससबेडा पूर्वी से अंशु कुमारी अपनी जीत का दावा पेश कर रही है।
440 total views, 3 views today