फुसरो नप सफाईकर्मियों की लंबित मजदूरी भुगतान का मामला
ऐन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल (Bermo MLA Kumar Jaimangal) ने सीसीएल ढोरी और बीएंडके के जीएम (GM) को पत्र लिखकर शीघ्र होल्डिंग टैक्स भुगतान करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि 10 दिनों के अंदर होल्डिंग टैक्स का भुगतान नहीं हुआ तो बाध्य होकर उक्त दोनों प्रक्षेत्रों में उत्पादन तथा संप्रेषण का काम बंद करने पर बाध्य होना पड़ेगा।
मालूम हो कि बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नगर परिषद में सफाई कर्मियों की मजदूरी का भुगतान लंबित है। बताया जा रहा है कि सीसीएल द्वारा कई महीनों से होल्डिंग टैक्स का भुगतान नहीं किया गया है, जिस कारण सफाई कर्मियों का महीनों से मजदूरी भुगतान नहीं हो पा रहा है।
बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने 21 अप्रैल को कहा कि होल्डिंग टैक्स का भुगतान नहीं होने के कारण फुसरो नगर परिषद में काम कर रहे सफाई कर्मियों और अन्य कर्मचारियों का भुगतान महीनों से लंबित है। सफाई कर्मियों को बाध्य होकर हड़ताल पर जाना पड़ रहा है।
उनके हड़ताल पर जाने से नगर परिषद क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है। उन्होंने कहा कि सीसीएल के दोनों प्रक्षेत्रों के ज्यादातर आवासीय कॉलोनियां नगर परिषद के अधीन ही आतें हैं, जिसकी सफाई, सड़क, नाली निर्माण, नागरिक सुविधा सफाई कर्मियों के जिम्मे है।
222 total views, 2 views today