पंचायत चुनाव के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त ने की फर्स्ट लेवल प्रशिक्षण

निर्वाचन कार्य में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट की भूमिका महत्वपूर्ण-मंजूनाथ भजंत्री

एस. पी. सक्सेना/देवघर (झारखंड)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह – उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में पंचायत चुनाव के सफल संचालन को लेकर 21 अप्रैल को सेक्टर दण्डाधिकारियों को पंचायत चुनाव के दौरान किए जाने वाले विभिन्न कार्यों एवं फर्स्ट लेवल प्रशिक्षण का आयोजन सूचना भवन सभागार में किया गया।

इस दौरान उपायुक्त (Deputy Commissioner) द्वारा सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 14 मई को देवघर, मोहनपुर एवं देवीपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव होना निर्धारित है। ऐसे में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर वहाँ पर बैठने की व्यवस्था, प्रकाश की व्यवस्था, पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था, आदि।

बिजली की व्यवस्था, भवन की स्थिति, रैंप एवं मतदान केंद्र जाने हेतु संपर्क पथ आदि से सबंधित प्रतिवेदन 27 अप्रैल तक उपलब्ध कराए, ताकि कही कोई कमी हो तो उसे जिला स्तर से अविलंब दुरुस्त कराया जा सके।

उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में चुनाव को सम्पन्न कराने में आप सभी का अहम योगदान रहता है। ऐसे में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील होकर सारे मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते रहे, ताकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की समस्या ना होने पाए।

प्रशिक्षण के माध्यम से उपायुक्त भजंत्री ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को आगामी 27 अप्रैल तक सभी अपने-अपने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान केंद्रों पर बेसिक फैसिलिटी एवं रूट चार्ट का जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में काफी गर्मी हैं। ऐसे में आप सभी सुरक्षित पंचायत चुनाव कराने के साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखे एवं अपनी जरूरत की दवाइयां, पानी आदि की व्यवस्था अवश्य रखे।

उपायुक्त द्वारा सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट (Sector Magistrate) को कहा गया कि चुनाव एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जिसमें हर किसी का सहयोग अपेक्षित है। इस कार्य में हम सभी को एक दूसरे को सहयोग करना चाहिए, ताकि चुनाव को सुरक्षित एवं भयमुक्त माहौल में सम्पन्न कराया जा सके।

सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन पददाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, मतदान कर्मी एक दूसरे का सहयोग करते हुए कार्य करे, ताकि चुनाव को बेहतर तरीका से सम्पन्न कराया जा सके। प्रशिक्षण के दौरान उपायुक्त ने कहा कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदाताओं की सुविधा के साथ-साथ अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा, पारदर्शिता से निभाएं, ताकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का सफल संचालन सुनिश्चित किया जा सके।

जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा सभी सेक्टर दण्डाधिकारियों को मतपेटी के माध्यम से चुनाव सपन्न करने से सबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही सभी सेक्टर दण्डाधिकारी को कहा गया कि रूट चार्ट के अनुसार ही मतपेटी एवं मतदान दल को लेकर जाएंगे और मतदान समाप्ति के बाद सभी सेक्टर दण्डाधिकारी अपने क्षेत्र से संबंधित मतदान दल को अपने साथ सुरक्षा घेरे में रिसिविंग सेंटर लाना सुनिश्चित करेंगे।

प्रशिक्षण कार्यक्रम (Training Program) में उप विकास आयुक्त कुमार तारा चंद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणवीर सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, मास्टर प्रशिक्षक राजेश कुमार, सभी सेक्टर के सेक्टर दंडाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

 207 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *