एस. पी. सक्सेना/देवघर (झारखंड)। देवघर जिला (Bokaro district) के हद में बीते माह त्रिकुट रोपवे घटना के दौरान जिला प्रशासन की भूमिका और कार्य प्रदर्शन को लेकर 21 अप्रैल को उपायुक्त से भेंट कर मिथला महिला मंच देवघर द्वारा जिला प्रशासन (District Administration) की पूरी टीम का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस दौरान मिथिला महिला मंच की सदस्यों ने त्रिकुट पर्वत पर घटना के दौरान जिला प्रशासन की महत्वपूर्ण भूमिका के साथ जिले में कन्या भ्रूण हत्या, बेटी बचाव बेटी पढ़ाव अभियान, बाल विवाह, महिला उत्पीड़न को लेकर किए जा रहे कार्यों में सहयोग करने की बात कही।
साथ ही जिला प्रशासन द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम के तहत किये जा रहे विभिन्न कार्यों की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया, ताकि देवघर जिले ऐसी कुप्रथा को पूर्ण रूप से समाप्त किया जा सके। वही जिला में सामाजिक कुरीतियों को पूर्ण रूप से खत्म करने के उद्देश्य से मिथिला महिला मंच की सभी सदस्यों ने एक सुर में इस दिशा में जिला प्रशासन को हर संभव सहयोग करने की बात कही।
261 total views, 1 views today