अरजरी गांव में लगा जनता दरबार व विकास मेला

हजारीबाग। डीसी और एसपी ने ऑन द स्पॉट कई समस्याओं का निराकरण किया। विष्णुगढ़ के अरजरी गांव में जनता दरबार में दर्जनों विधवा/वृद्धा पेंशन, राशनकार्ड, छात्रवृत्ति आदि स्वीकृत किये गये। निर्वाचन विभाग के स्टॉल पर डीसी ने 8 ए व एसपी ने फार्म-6 भरा, इस अवसर पर डीसी ने कहा की मेहनत समर्पण व प्रतिबद्धता से कार्य करें, सफलता आपके कदम चूमेगी। वहीं एसपी ने कहा की ग्रामीणों की सेवा के लिए पुलिस प्रशासन सदैव तत्पर है।

जिला प्रशासन की ओर से विष्णुगढ़ प्रखंड के नागी पंचायत के अरजरी गांव में जनता दरबार व विकास मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन दीप प्रज्ज्वलित कर उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, एसपी अनुप बिरथरे व सीआरपीएफ कमान्डेंट प्रेम कुमार ने संयुक्त रूप से किया। मेले में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि प्रशासन व आम जनता के बीच की दूरी मिटाने व ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने आपके घर आंगन में आकर विकास मेले का आयोजन किया है। मेले में विभिन्न विभागों के जनोपयोगी योजनाओं, कार्यक्रमों से संबंधित स्टॉल लगाये गये हैं।

आप सभी योजनाओं की जानकारी लेकर लाभ उठायें। उन्होंने कहा कि आज यहां विधवा, वृद्धा पेंशन, राशनकार्ड, छात्रवृति सहित कई योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाएं स्वयं सहायता समूह का गठन कर आर्थिक उपार्जन करें। आपके संगठित होने से परिवार, समाज सशक्त होगा, इसका लाभ हमारे नौनिहालों को मिलेगा। स्वयं सहायता समूहों को राशन दुकान संचालन की जिम्मेवारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ लेने के लिए माता-पिता अपने बच्चों को शिक्षा की ओर प्रेरित करें। मेहनत, समर्पण व प्रतिबद्धता से कोई भी मंजिल हासिल की जा सकती है।

मौके पर एसपी अनूप बिरथरे ने कहा कि अरजरी गांव फोकस एरिया में है। पहले यहां नक्सलियों की सक्रियता के कारण युवकों का पलायन गलत दिशा में हो रहा था। इस क्षेत्र में भारी मशक्कत के बाद विकास की किरणें पहुंचने से यहां सकारात्मक बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि आम ग्रामीणों की सुरक्षा व सेवा के लिए पुलिस प्रशासन सदैव तत्पर है, आप बेहिचक अपनी समस्याओं को लेकर थाना, संबंधित डीएसपी और एसपी कार्यालय आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के युवाओं के लिए सीआरपीएफ कैंप में शारीरिक प्रशिक्षण व कोचिंग की व्यवस्था कराई जा सकती है।

विकास मेले में प्रखंड अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्र अरजरी गांव में जिला प्रशासन ने विकास मेले का आयोजन कर सराहनीय कार्य किया है। इससे जनसाधारण को लाभ होगा। इससे पूर्व कार्यक्रम को अंचलाधिकारी प्रधान मांझी, जिप सदस्य मीथिला देवी व यशोदा देवी, जिला कल्याण पदाधिकारी रतीश सिंह ठाकुर, जिला शिक्षा अधीक्षक इन्द्रभूषण सिंह, सिविल सर्जन डॉ. विजय शंकर दास, जिला पशुपालन पदाधिकारी ओम प्रकाश पाण्डेय, जिला कृषि पदाधिकारी अशोक सम्राट, जिला गव्य विकास पदाधिकारी कौशलेन्द्र सिंह, सीआरपीएफ कमान्डेंट प्रेम कुमार आदि ने सम्बोधित किया।

इस मौके पर सीआरपीएफ के स्टॉल से 80 मच्छरदानी व कंबल का वितरण किया गया। मनरेगा के तहत 24 नये अकुशल श्रमिकों का जॉब कार्ड निबंधन किया गया। कृषि विभाग द्वारा 20 लोगों से मिट्टी जांच हेतु नमूना इकट्ठा किया गया। साथ ही रबी फसल के सर्वेक्षण और केसीसी का आवेदन जमा किया गया। निर्वाचन के स्टॉल पर 15 लोगों का मतदाता पहचान पत्र में शुद्धिकरण का आवेदन व 10 नये लोगों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने का आवेदन लिया गया।

मौके पर निर्वाचन विभाग के स्टॉल पर डीसी ने 8 ए व एसपी ने फार्म-6 भरा। कल्याण विभाग के स्टॉल पर एकलव्य आश्रम आवासीय विद्यालय भेलवारा में कक्षा छः के नामांकन के लिए फार्म भरा गया। पेंशन के लिए 150 लोगों का आवेदन लिया गया। वहीं 5 बच्चों का आधारकार्ड बनाया गया। 35 किसानों के बीच 150 पशु दवाईयों का वितरण, स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में निःशुल्क चिकित्सा, गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। मौके पर मंच संचालन एसबीएम के जिला समन्वयक मो. सबीर तथा धन्यवाद ज्ञापन बीस सूत्री अध्यक्ष मधुसुदन प्रसाद ने किया।

 403 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *