प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नप क्षेत्र के कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन सेकेंडरी स्कूल में सीसीएल सेन्ट्रल हॉस्पिटल ढोरी (CCL Central Hospital Dhori) की ओर से 20 अप्रैल को नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। यहां छात्राओं और शिक्षकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
शिविर में सेन्ट्रल हॉस्पिटल ढोरी के महिला चिकित्सक डॉ. श्वेता शरण ने स्वास्थ्य जांच किया। शिविर में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की निःशुल्क जांच की गयी। इसमें कक्षा नवम एवं दशम की लगभग 48 छात्राओं ने चिकित्सकीय जांच का लाभ लिया।
विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य इंद्रावती मिश्रा, पुष्पा सिन्हा, अनिल चंद्र झा एवं कुमार गौरव ने सेन्ट्रल हॉस्पिटल के चिकित्सक दल का आभार व्यक्त किया। यहां चिकित्सक के अलावा सेन्ट्रल हॉस्पिटल ढोरी के फ़ार्मसिस्ट चंद्रकांत एवं सावित्री देवी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
355 total views, 1 views today