एस. पी. सक्सेना/देवघर (बोकारो)। देवघर जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री (Deoghar district Deputy Commissioner Manjunath Bhajantri) के निर्देश पर आईआईटी बॉम्बे और बीआईटी मेसरा की टीम द्वारा क्राउड मैनेजमेंट, साफ-सफाई व बाबा मंदिर प्रांगण से थर्मोकोल के बाद पलास्टिक मुक्त परिसर बनाने की दिशा में बैठक का आयोजन किया गया।
इस दौरान इस दिशा में बेहतर कार्य करने के उद्देश्य से दोनों संस्थानों द्वारा आपसी समन्वय के साथ तकनीकी कार्य योजना बनाने के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई, ताकि बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना करने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा व सुगम जलार्पण की व्यवस्था मुहैया कराई जा सके।
इसे लेकर 20 अप्रैल को आयोजित ऑनलाइन बैठक (Online meeting) के दौरान बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं को विशेष सुविधाएं एवं सुगम जलार्पण सुनिश्चित करने के साथ साफ-सफाई और प्लास्टिक मुक्त मंदिर प्रांगण बनाने को लेकर किए जाने वाले विभिन्न कार्यों पर चर्चा की गई। जिससे एक बेहतर कार्य योजना तैयार की जा सके।
साथ ही क्राउड मैनेजमेंट की बेहतर व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन के साथ आईआईटी मुंबई एवं बीआईटी मेसरा, देवघर के सलाहकार समिति को उपायुक्त द्वारा विशेष आग्रह किया गया, ताकि विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी का उपयोग कर श्रद्धालुओं को सुगम जलार्पण की व्यवस्था के अलावा भीड़ नियंत्रण की दिशा में बेहतर तरीके से कार्य किया जा सके।
बैठक में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, डीसी सेल के प्रतिनियुक्त अधिकारी अमृता सिंह, चिनमय पाटिल, छप्पा किरण एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व बीआईटी बॉम्बे व मेसरा के अभियंताओं की टीम, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी आदि उपस्थित थे।
205 total views, 3 views today