रास्ते में हुआ भव्य स्वागत
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। गणतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद (Dr Rajendra Prasad) के पैतृक क्षेत्र एवं भगवान बुद्ध के अंतिम उपदेश स्थल तीतिर स्तूप से सटे गांव विजयीपुर से मंगलवार की शाम को बरात निकली जो गुरुवार की सुबह माया नगरी मुंबई (Mumbai) में पहुँचे। बरातियों को रास्ते में जगह -जगह भव्य स्वागत किया जा रहा है।
काफी शानदार स्वागत बुधवार को भोपाल स्टेशन (Bhopal Station) पर किया गया जहां सभी बरातियों को भोपाल के नवयुवकों द्वारा गुलाब का फूल एवं भोजन का थाली देकर स्वागत किया गया।
बरात विजयीपुर निवासी अवकाश प्राप्त पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश स्व काशीनाथ प्रसाद के पोता एवं गोपालगंज के लोकपाल तथा अवकाश प्राप्त बीडीओ कुमकुम श्रीवास्तव (BDO Kumkum Srivastava) के अनुज पुत्र करण का निकला है।
जिनका तिलक समारोह 21 अप्रैल को द एमरल्ड होटल, जुहू मुंबई एवं शादी 22 अप्रैल 2022 को फ्लैगस बैंक्वेट हॉल अंधेरी वेस्ट, मुंबई में सम्पन्न होगा एवं वर- वधू स्वागत समारोह 27 अप्रैल 2022 विजयीपुर, जीरादेई में सुनिश्चित है ।
जय प्रकाश उच्च विद्यालय विजयीपुर के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि यह आदर्श विवाह हो रहा है जो दान – दहेज से मुक्त है तथा अपनी सनातन संस्कृति व परंपरा के अनुरूप सम्पन्न हो रहा है। अवकाश प्राप्त बीडीओ (BDO) व सिवान की प्रखर समाजसेविका तप्ति वर्मा ने बताया कि दहेज सामाजिक कलंक है इस कलंक को मिटाकर ही समाज को मजबूत एवं सनातन संस्कृति को जीवंत रखा जा सकता है।
346 total views, 1 views today