एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। रमजान का मुबारक महीना चल रहा है। रोजेदारों को ईद का बेसर्बी से इंतजार है। ईद को लेकर बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो-फुसरो के बाजारों में भी काफी रौनक देखा जा रहा है। लोग परिवार के संग खरीदारी में जुटे है।
वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से 2 सालों तक बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। वही अब बाजारों में रौनक देखा जा रहा है। लोग अपने परिवार के साथ बेरमो की हृदय स्थली फुसरो बाजार के न्यू कश्मीर रेडीमेड एवं कश्मीर क्लॉथ स्टोर में जमकर कपड़ो की खरीदारी करते नज़र आ रहे है।
ईद की तैयारी को लेकर फुसरो बाजार, जरीडीह बाजार, करगली बाजार, जारंगडीह बाजार, कथारा बाजार, बोकारो थर्मल सेन्ट्रल मार्केट, कुरपनिया बाजार समेत कई जगहों पर दुकानों में काफी चहल पहल देखी जा रही है।
243 total views, 1 views today