प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नगर परिषद में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के लिए शिविर लगाया जाएगा। पीएमएवाई (यू) के वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए कुल 36 नए लाभुकों के एग्रीमेंट के लिए शिविर लगाया जाएगा।
दो दिवसीय शिविर का आयोजन 21 और 22 अप्रैल को होगा। शिविर फुसरो नगर परिषद कार्यालय के सभागार में लगेगा। उक्त जानकारी फुसरो नगर परिषद के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने दी।
नप अध्यक्ष सिंह ने बताया कि डीपीआर (DPR) में 36 आवासों की स्वीकृति मिल चुकी है। लाभुकों से एग्रीमेंट के लिए दो दिवसीय शिविर का आयोजन कार्यालय में किया गया है। जिसमें वार्ड क्रमांक 06, 17, 24 और 26 के कुल 36 लाभुकों का एग्रीमेंट किया जाना है। इसके बाद नींव खुदाई सप्ताह चलाया जाएगा।
इस दौरान लाभुकों को आवास स्वीकृति पत्र सौंपा जाएगा। नींव खुदाई के साथ ही लाभुकों के खाते में प्रथम क़िस्त 45 हजार रुपए की राशि हस्तांतरित कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आवास पूर्ण करने का समय आठ माह यानी 240 दिन निर्धारित किया गया है।
194 total views, 2 views today