एस. पी. सक्सेना/देवघर (झारखंड)। जिला (District) अग्निशमन पदाधिकारी भगवान ओझा ने 20 अप्रैल को उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री (Deputy Commissioner Manjunath Bhajantri) से मुलाकात कर अग्निशमन सेवा सप्ताह’ का बैच लगाया, तथा उपायुक्त को सुरक्षा चक्र की प्रति सौंपी। इस अवसर पर उपायुक्त ने अग्निशमन सेवा सप्ताह की शुभकामनाएं दीं।
मौके पर उपायुक्त ने अग्निशमन विभाग के कार्यों की सराहना की तथा अग्निकांडो से बचाव के तौर-तरीकों के लिए आम लोगों को जागरूक करने की बात कही। विदित हो कि 14 से 20 अप्रैल तक राज्य में ‘अग्निशमन सेवा सप्ताह’ का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला अग्निशमन पदाधिकारी ओझा ने कहा कि उपायुक्त द्वारा अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत दान भी दिया गया। साथ ही ‘अग्निशमन सेवा सप्ताह’ के तहत लोगो को इस दिशा में जागरूक किया जा रहा है, कि आग लग जाने पर उस पर कैसे काबू किया जाय। सुरक्षा के क्या मानक होना चाहिए।
आदि बातों की जानकारी दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मौसम बहुत गर्म है। ऐसे में थोड़ी सी भी लापरवाही बहुत बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकती हैं। किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति में जान-माल का नुकसान ना होने पाए इस हेतु अग्निशमन सेवा सफ्ताह के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
अग्निशमन पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि विभाग (Department) की ओर से 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके तहत विभिन्न सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, होटलों में जाकर लोगों, छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों में जागरूकता फैलाई जा रही है। साथ ही अग्नि कांड की रोकथाम, अग्निकांड से होने वाली क्षति व इससे कैसे बचा जा सकता है पर विस्तार से जानकारी दी जा रही हैं।
148 total views, 2 views today