प्रहरी संवाददाता/मुंबई। मुकुंद नगर (Mukund Nagar) में भव्य इफ्तार पार्टी और भोज का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के लोगों के साथ पूर्व नगरसेवक राजेंद्र माहुलकर के अलावा आरसीएफ पुलिस (RCF Police) के वरिष्ठ अधिकारी बाला साहेब घावटे, आदि।
ट्रांबे ट्रैफिक पुलिस ( Trombay Traffic Police) के वरिष्ठ अधिकारी सुनिल रसाल के अलावा पीआई रविंद्र मोहिते (PI Ravinder Mohite) और गणेश मोजर आदि मौजूद थे। पौर्णिमा बुद्ध विहार व स्थानीय नागरिकों के सहयोग से भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब अंबेडर जयंती और रमजान शरीफ की इफ्तार पार्टी का भव्य आयोजन किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मुकुंद नगर की 30 इमारतों के लगभग 11 से 13 हजार रहिवासीयों ने एक साथ मिलकर इन दोनों कार्यक्रमों को त्यौहार के रूप में मनाया। इस मौके पर स्थानीय नागरिकों ने शांति और सद्भावना का संदेश न केवल मुंबईकरों को बल्कि पूरे देश को देने की कोशिश की।
मुकुंद नगर के मस्जिद में पारम्परिक रूप से इफ्तार पार्टी का भव्य आयोजन किया गया वहीं सर्वधर्म संभव की नितियों पर चलते हुए सभी ने पौर्णिमा बुद्ध विहार में पुलिस के अधिकारियों व अन्य गणमान्यों को शाल और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के बाद सभी ने भोज का आनंद लिया। इस अवसर पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीयों ने आपसी भाईचारा को देखते हुए सभी को बधाई दी।
176 total views, 1 views today