एस. पी. सक्सेना/बोकारो। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) कुलदीप चौधरी (Deputy Commissioner Kuldeep Choudhary) ने पदाधिकारियों के साथ 19 अप्रैल को बोकारो जिला के हद में चास प्रखंड स्थित बाजार समिति परिसर में मतपेटी वेयर हाउस का निरीक्षण किया।
डीसी ने यहां सामग्री सह मतपेटी कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला सहकारिता पदाधिकारी प्रकाश कुमार से मतपेटी की रंगाई-पोताई/आयलिंग आदि की जानकारी ली।
इस क्रम में सामग्री सह मतपेटी कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण के चुनाव की आवश्यकता अनुरूप मतपेटी तैयार है। उसकी जांच कर रंगाई-पोताई और आइलिंग का कार्य पूरा हो गया है। बाक्स की नंबरिंग करने का क्रम शुरू किया जाएगा।
मौके पर डीईओ सह डीसी ने कहा कि सभी मतपेटियों (बड़ी/मध्यम/छोटी) की जांच कर रंगाई-पोताई एवं आयलिंग कार्य एक-दो दिन में पूरा करें। प्रथम चरण के तहत मतपेटियों पर नंबरिंग का कार्य शुरू करने व मतपेटियों को बोकारो स्टील सिटी (Bokaro Steel City) के सेक्टर थर्ड स्थित सामग्री सह मतपेटी कोषांग में सुनिश्चित करने को कहा। मतपेटियों को रखने के लिए वेयर हाउस में पड़े बक्सों को लेकर भी जरूरी निर्देश दिया।
डीईओ सह डीसी ने उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री, अपर समाहर्ता सादात अनवर, एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत आदि को कार्य की मानीटरिंग को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिया। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक सुमन, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, जिला पंचायती राज विभाग के कर्मी, सामग्री व मतपेटी कोषांग के कर्मी उपस्थित थे।
154 total views, 1 views today