जयंती समारोह में आमंत्रित किए गए कई दिग्गज
संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। वैश्य समाज बिहार की एक बैठक 19 अप्रैल को वैशाली जिला (Vaishali district) मुख्यालय हाजीपुर में आयोजित किया गया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजन कुमार साह और वैशाली जिलाध्यक्ष तारकेश्वर गुप्ता सहित कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लेते हुए जिले के कई दिग्गज नेताओं को भामाशाह जयंती समारोह के आयोजन में आमंत्रित करने की बात कही गई है। जिसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस और उप मुख्यमंत्री तरकीशोर प्रसाद के अलावा वैश्य समाज के सभी विधायकों तथा विधान पार्षदों के शामिल होने की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के जरिए मीडियाकर्मियों को दी गई है।
मालूम हो कि इस अवसर पर वैश्य समाज बिहार (Bihar) के प्रदेश अध्यक्ष राजन कुमार साह ने हुंकार भरते हुए कहा कि भामाशाह एक दानवीर थे। उन्होंने अपनी पूरी संपदा दान की थी। उनकी जयंती मनाने से अगली पीढ़ी को एक प्रेरणा मिलेगी। कार्यक्रम को भव्य समारोह के रूप में हाजीपुर के बागदुल्हन स्थित कम्युनिटी हॉल में मनाया जायेगा।
बैठक (Meeting) की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष तारकेश्वर गुप्ता ने की। बैठक में उपरोक्त के अलावा डॉ एसके सज्जन, डॉ विनोद कुमार, डॉ मनोज कुमार गुप्ता, सुनील कुमार, सुधीर कुमार, संजय कुमार, राहुल कुमार, अमित कुमार, किरण गुप्ता, राजेंद्र साह आदि शामिल थे।
206 total views, 2 views today