एस. पी. सक्सेना/बोकारो। स्वयंसेवी संस्था सेवा भारती बोकारो महानगर द्वारा सभी सेवा केन्द्रों पर बीते 16 अप्रैल को चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर श्रीराम भक्त हनुमान का जन्मोत्सव धूम-धूम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया।
जन्मोत्सव झोपड़ी कॉलोनी के दुर्गा स्थान, एल.एच. मोड़ के काली मंदिर, दुन्दी बाद के बजरंग बली मंदिर, बसंती मोड़ बद्री कॉलोनी, के के बजरंग बली मंदिर, काश्मीर कॉलोनी के हनुमान मंदिर तथा रानी पोखर के ब्राह्मण टोला हनुमान मंदिर में आयोजित किया गया था।
उक्त जानकारी देते हुए 17 अप्रैल को सेवा भारती सचिव राम वचन सिंह ने बताया कि सभी स्थानों पर हनुमान मंदिरों में दीपोत्सव के साथ भजन – कीर्तन, हनुमान चालीसा, आरती का भव्य आयोजन किया गया।सभी बाल संस्कार केन्द्रों के बच्चे, शिक्षिकाएँ, निरीक्षक, निरीक्षिकाएँ, आयाम प्रमुखों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
जानकारी के अनुसार रानी पोखर हनुमान मंदिर में उपस्थित सनातनी श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए संस्था के सचिव राम वचन सिंह ने अपने आराध्य हनुमान से समाज के अमन पसंद रहिवासियों के लिए बल, बुद्धि, विद्या, स्वस्थ, सुख, शांति, समृद्धि, पराक्रम और खुशहाली के लिए प्रार्थना किया।
बद्री कॉलोनी स्थित बजरंग बली मंदिर में शिक्षा आयाम प्रमुख जयनन्दन तिवारी ने कहा कि सभी बच्चों, किशोर – किशोरियों, मातृ शक्ति एवं अन्य लोगों को राम भक्त हनुमान की तरह आज्ञाकारी अपने कर्तव्यों का पालन करने की इच्छाशक्ति एवं अनुशासन प्रिय होना चाहिए। अंत में सभी स्थानों पर प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सोलह बाल संस्कार केन्द्रों के बच्चों, शिक्षिकाओं, तीन सिलाई केन्द्रों के महिला प्रशिक्षणार्थियों, प्रशिक्षिकाओं, निरीक्षक, निरीक्षिकाओं, महिला वैभवश्री के सदस्यों एवं आयाम प्रमुखों का सर्वोत्कृष्ट योगदान रहा।
134 total views, 2 views today