विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomiyan Block) के हद में आईईएल स्थित ससबेड़ा पंचायत भवन में गायत्री परिवार की ओर से आओ गढे संस्कारवान पीढी सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में बड़ी संख्या में आसपास की महिलाएं शामिल हुई।
ससबेड़ा पंचायत भवन में 16 अप्रैल को गायत्री परिवार कथारा द्वारा भव्य सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सेमिनार के मुख्य वक्ता पूनम वर्णवाल (Poonam Barnwal) ने कहा कि एक अच्छा परिवार के लिए अच्छे संस्कार करने की जरूरत होती है।
यह संस्कार माता पिता ही अपने बच्चों को सिखाते हैं। उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में जिस तरह हमारा समाज पतन की ओर जा रहा है, जरूरत है कि हम अपने आने वाले पीढी को एक अच्छा भविष्य दें सके। तभी हमारे समाज के लोग सफल हो सकेंगे।
मौके पर गायत्री समाज गोमियां के संयोजक पंचदेव प्रसाद यादव, बी पी अग्रवाल, धनेश्वर महतो, जलेश्वर महतो, केशव प्रजापति, गायत्री तिवारी, पुष्पा सिंह, सरिता देवी, रेखा सिन्हा, गीता देवी सहित गायत्री परिवार की सैकड़ों महिलाएं मौजूद थी।
497 total views, 3 views today