मुंबई हादसा: पांच अधिकारी सस्‍पेंड, मनपा कमिश्नर करेंगे जांच

मुंबई। मुंबई की कमला मिल कंपाउंड में हुए हादसे की जांच मनपा कमिश्नर करेंगे। हादसे के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हालात का जायजा लेने के लिए पहुंचे। सीएम फडणवीस ने इस दौरान कहा कि मनपा कमिश्नर को हादसे के कारणों की जांच करने के आदेश दिए गए हैं। सीएम ने मनपा पर सख्ती के संकेत दिए हैं।

घटनास्थल पर पहुंचे सीएम फडणवीस ने कहा, ‘मनपा कमिश्नर को जांच के निर्देश दिए गए हैं और मनपा के पांच जूनियर अफसरों को सस्पेंड किया गया है। ओनर्स के खिलाफ ऐक्शन लेने के अलावा उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी, जिनकी लापरवाही से हादसा हुआ। अगर मनपा की ओर से लापरवाही की बात सामने आती है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।’

इस मामले पर शिवसेना और बीजेपी के सांसदों के बीच लोकसभा में भी तीखी बहस हुई। कमला मिल कंपाउंड में मृत सभी लोगों के शव रेस्तरां के बाथरूम में मिले जो कि तकरीबन 100 वर्ग फीट क्षेत्र में बना हुआ है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि धुआं लोगों की मौत की वजह बना और जिन रास्तों से बाहर निकलना था उसमें कुछ भी साफ तौर पर नहीं नजर आ रहा था, जिसकी वजह से लोग रेस्तरां में फंस गए।

बता दें, कमला मिल कंपाउंड स्थित 1-अबव रेस्तरां, लंडन टैक्सी बार और मोजो पब में गुरुवार देर रात भीषण आग लग जाने से 15 लोगों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए। मरने वालों में 12 महिलाएं हैं। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जिनमें दो की हालत गंभीर है। किंग एडवर्ड मेमोरियल हॉस्पिटल (KEM) ने 15 लोगों की मौत की पुष्टि की है। पुलिस ने 1-अबव रेस्तरां के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत केस दर्ज कर लिया है। आग लगने की वजह का पता फिलहाल नहीं चल पाया है। आग पर काबू पा लिया गया है और कूलिंग का काम चल रहा है।

 595 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *