गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला (Vaishali district) मुख्यालय हाजीपुर स्थित गांधी स्मारक पुस्तकालय के जगदीशचन्द्र माथुर मंच से बाबू शिवजी राय मेमोरियल पुस्तकालय के सौजन्य से आयोजित सप्त दिवसीय वैशाली साहित्य उत्सव के पंचम दिवस आंचलिक भाषा कवि-सम्मेलन संपन्न आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता अवकाश प्राप्त जिला जज कवि शह गीतकार दिनेश प्रसाद शर्मा ने किया।
सप्तदिवसीय वैशाली साहित्य उत्सव के पांचवे दिन 15 अप्रैल को मंच पर दिल्ली से आये कविवर मदन कश्यप के अलावे अन्य कवियों ने अपनी अपनी स्व रचित कविताओं का पाठ किया।
अंत में मुख्य अतिथि दिनेश शर्मा ने भोजपुरी में अपनी रचनाओं का पाठ कर श्रोताओं की तालिया बटोरी। मंच का संचालन मेदिनी कुमार मेनन ने किया। मौके पर सुविख्यात कवि मदन कश्यप (दिल्ली) के कर-कमलों द्वारा दिनेश शर्मा को सम्मान-पत्र भी प्रदान किया गया।
312 total views, 1 views today