एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद कथारा कोलियरी परियोजना कार्यालय सभागार में 15 अप्रैल को 64वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया।
इस मौके पर क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के पंजाबी (Genral Manager MK Punjabi) के अलावा टीम कान्वेनर एसडीओसीएम परियोजना कल्याणी के पीओ कुमार सौरभ, आईएसओ रांची के राकेश रंजन, एसडीओसीएम मैनेजर शैलेश प्रसाद, यूके पासवान, अखिल उज्जवल, दिनेश प्रसाद मंडल, कमलेश कुमार पासवान, ओम प्रकाश मंडल मंचासीन थे।
इस अवसर पर कथारा महाप्रबंधक एमके पंजाबी ने कहा कि कथारा कोलियरी का आराम का वक्त खत्म हो गया है। उन्होंने आगामी 15 मई से कोलियरी से कोयला उत्पादन प्रारंभ होने की बात कही। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष क्षेत्र के जारंगडीह को नेशनल अवार्ड, इस बार गोविंदपुर को तथा अगले साल कथारा कोलियरी को अवश्य नेशनल अवार्ड प्राप्त होगा।
जीएम पंजाबी ने कहा कि डीजीएमएस (DGMS) का जो डायरेक्शन चलता था, वह खत्म हो जाएगा। केंद्र सरकार के द्वारा अधिसूचना जारी किया गया है कि स्वयं सुरक्षित रखते हुए माइंस का प्लान बनाकर चले। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि क्षेत्र का वीटी सेंटर में जल्द हीं स्मार्ट क्लास प्रारंभ होने जा रहा है। जिसमें कोल इंडिया मुख्यालय कोलकाता से विशेषज्ञ द्वारा पढ़ाई करवाई जाएगी।
टीम कंवेनर कुमार सौरव ने कहा कि बीते दो वर्षो से कोरोना महामारी के कारण खान सुरक्षा सप्ताह नहीं मनाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि कथारा कोलियरी का इतिहास स्वर्णिम रहा है। हाल के कुछ वर्षो में कई कारणों से यहां के उत्पादन पर असर पड़ा है। बावजूद इसके यह कोलियरी अब भी अपना इतिहास जरूर दुहराएगा।
उन्होंने कहा कि कथारा कोलियरी का सेफ्टी डाटा बहुत सराहनीय है। पिछले 5 वर्षों से कथारा कोलियरी में कोई दुर्घटना नहीं हुई है। इसके लिए सारे लोग बधाई के पात्र हैं। सौरभ के अनुसार कोई भी माइंस 3 साल से शून्य दुर्घटनाग्रस्त होता है, उसे नेशनल एवार्ड के लिए चयनित किया जाता है। उन्होंने सीटीओ मिलने के बाद बहुत जल्द चालू होने की उम्मीद जताया। साथ ही क्षेत्र के महाप्रबंधक के साथ काम करने का अवसर भी बताया।
सीसीएल मुख्यालय रांची के आईएसओ अधिकारी राकेश रंजन ने कहा कि पिछले 7 अप्रैल से वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह प्रारंभ हुआ है, जो 16 अप्रैल को समापन होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के माइंस में सुरक्षा का मापदंड जो भी रखा गया है वह सही है।
उन्होंने एसएनपी प्लान में थोड़ा ध्यान देने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सीसीएल के सीएमडी का कहना है कि वह समय-समय पर मीटिंग जरूर अटेंड करेंगे। यहां कामगारों के बीच सुरक्षा संबंधित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
ज्ञात हो कि वीटी सेंटर सीसीएल में सिर्फ दो ही है, एक रजरप्पा और दूसरा कथारा में। जहां के कर्मियों को यह लाभांश पहुंचेगा। इस अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन करते हुए परियोजना पदाधिकारी नवल किशोर दुबे ने तमाम लोगों का आभार व्यक्त किया एवं सीटीओ प्राप्ति पर जीएम का आभार व्यक्त किया।
मौके पर उपरोक्त के अलावा क्षेत्रीय सेफ्टी अधिकारी केके झा, कथारा कोलियरी के प्रबंधक गोपाल सिंह मीणा, कार्मिक प्रबंधक सुभाष चंद्र पासवान, परियोजना अभियंता उत्खनन अरविंद कुमार सिंह, परियोजना अभियंता विद्युत अकबर आलम, राहुल रंजन, निर्मल दास महंत, कृष्णा प्रसाद, पीओ के पीएस रमा शंकर मिश्रा, आदि।
एनके त्रिपाठी, राजीव कुमार पांडेय, अवधेश कुमार सिन्हा, राजेंद्र राम सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे। यहां कथारा कोलियरी के कार्यरत कर्मी जिन्होंने वित्तीय वर्ष 2021-22 यानी विगत 1 वर्ष में अच्छे कार्य किये वैसे 29 कर्मियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के पश्चात टीम ने कथारा कोलियरी खदान जाकर सुरक्षा मापदंडो एवं मशीनों के रख-रखाव से संबंधित जानकारी प्राप्त की।
362 total views, 2 views today