प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट महाविद्यालय में 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में बाबा साहेब की फोटो पर पुष्प अर्पित, माल्यार्पण किया गया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Area) के सीएसआर प्रबंधक चंदन कुमार ने अपने संबोधन में बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 14 अप्रैल को बाबा साहेब (Baba Saheb) की जयंती भारत ही नही पूरे विश्व में मनाया जाता है। 14 अप्रैल को समानता और बुद्धि दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का जीवन सदैव लोगों के कल्याण हित एवं कल्याण के कार्य के लिए लगा रहा। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर सुदामा तिवारी ने कहा कि कानूनन प्राप्त स्वतंत्रता की प्राप्ति तब तक प्राप्त नहीं होती, जब तक सामाजिक स्वतंत्रता की प्राप्ति कर लेती।
आगे उन्होंने बताया कि बाबा साहब अपने पूरे जीवन में पिछड़ों, दलितों और महिलाओं के उत्थान के लिए समर्पित किया। प्रोफेसर श्रीकांत प्रसाद ने कहा वे लोग इतिहास नहीं बना पाते जो लोग इतिहास भूल जाते हैं।
सभा का संचालन प्रोफेसर धनंजय रविदास ने किया और धन्यवाद ज्ञापन महावीर यादव ने किया। यहां उपरोक्त के अलावा प्रो रावण मांझी ने भी संबोधन किया। इस मौके पर महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं सहित महाविद्यालय के कर्मी उपस्थित रहे।
171 total views, 2 views today