प्रहरी संवाददाता/वैशाली (बिहार)। समाहरणालय वैशाली में 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। समाहरणालय परिसर में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाबा साहेब को सबों ने नमन किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी उदिता सिंह ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन करते हुए मौके के महत्व को दर्शाया। इस अवसर पर विधायक अवधेश सिंह के अलावा एस पी मनीष, एस डी ओ अरुण कुमार, एसडीपीओ राघव दयाल, पूर्व सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार सिंह के साथ साथ दर्जनों गणमान्य मौजूद रहे।
263 total views, 2 views today