शोभा यात्रा में विशल्य सागर तथा शोध सागर जी महाराज हुए शामिल
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। जैन समाज के जन्मदाता भगवान महावीर की जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को पुरे बोकारो जिला में जगह जगह भव्य शोभा यात्रा निकाला गया। जैन समाज के श्रद्धालुओं द्वारा जैनमुनि मंदिरों में भगवान महावीर तथा उपस्थित जैन मुनियों का चरण पखारा गया तथा आरती उतारी गयी।
इस अवसर पर बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में साड़म स्थित सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा साड़म बाजार में भव्य शोभा यात्रा निकाला गया। शोभा यात्रा में जैन तीर्थ स्थल पाश्वर्यनाथ (पारसनाथ) से पधारे जैन मुनिश्वर विशल्य सागर जी महाराज तथा शोध सागर जी महाराज शामिल हुए।
ज्ञात हो कि, महावीर जयंती के अवसर पर बोकारो जिला के हद में साड़म, गोमियां, पेटरवार, ललपनिया, तथा जैनामोड के द्वारा श्री दिगम्बर जैन मंदिर साड़म में 2621वीं भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव एवम अहर्त महिमा मंडल विधान का आयोजन किया गया था। इस पावन अवसर पर श्री विशल्य सागर जी मुनिराज का साडम में आगमन हुआ है।
इस दौरान साड़म में तीन दिवसीय विश्वशांति महायज्ञ का भी आयोजन किया गया, जहां बोकारो सहित झारखंड के कई जिलों से जैन धर्मावलंबी पहुंचे और जैनमुनि श्री विशल्य सागर जी के सानिध्य में महाअर्चना किया। आयोजन का तीसरा और अंतिम दिन महावीर जयंती की शुरुआत प्रभात फेरी से हुई।
पूरे दिन निरंतर महाअर्चना अनुष्ठान चलता रहा। शाम को महावीर प्रतिमा के साथ श्रद्धालु नगर भ्रमण के लिए विशाल जुलूस के रूप में निकले। इस मौके पर जैन मुनि श्री 108 विशाल सागर जी महाराज सत्संग दूसरा जैन मुनि मिनी शोध सागर जी महाराज जो मधुबन से चलकर साड़म आए और तमाड़ स्थित जैन मंदिरों का प्राण प्रतिष्ठा इन के कर कमलों से किया जाएगा।
इस मौके पर जैन धर्मावलंबियों में महावीर प्रसाद जी सेठी, विजय जैन, धर्म चंद जैन, कमल कुमार पटौदी, पप्पू जैन, संजय जैन उर्फ संजू, विनोद गंगवाल, पंकज पटौदी, दिलीप पटौदी, रिंकू पटौदी, पदम पटौदी, कमल कुमार पटौदी (जैनामोड़), भोलू पटौदी, प्रदीप सेठी, अमलोक चंद जैन, राजेश जैन सहित अन्य जैन समाजों का सराहनीय योगदान देखा गया। साथ में शोभा यात्रा के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए गोमियां थाना प्रभारी अशीष खाखा सदल बल के साथ मौजूद थे।
305 total views, 2 views today