हरे भरे पेड़ की बलि चढ़ाने वालों पर दर्ज हो हत्या का मामला !

धारावी के पर्यावरण प्रोमियों ने लगाई गुहार

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। पर्यावरण प्रेमियों ने आस्था के प्रतिक पीपल के पेड़ कि बलि चढ़ाने वालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thakrey) और मनपा आयुक्त इक़बाल चहल से की है।

क्योंकि मनपा जी नार्थ ट्री एन्ड गार्डन विभाग के अभियंताओं के सहयोग से धारावी के सायन – माहिम लिंक रोड़ पर स्थित अभिनंदन बार एन्ड रेस्टोरेंट के बाजू में बनवारी कंपाउंड परीसर में वर्षो पुराने एक हरे भरे पेड़ की बलि भू माफियाओं ने चढ़ा दी। इतना ही नहीं माफियाओं ने उक्त पेड़ को रातों रात गायब भी करा दिया है।

इस लिहाज से माफियाओं सहित मनपा के अभियंता पर हत्या के साथ-साथ अपहरण का मामला भी दर्ज होना चाहिए। ताकि अवैध झोपड़ा बनाने के लिए भविष्य में कोई पर्यावरण प्रेमियों और आस्थावानों के आस्था से खिलवाड़ न करे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हाल ही में धारावी वार्ड क्रमांक 187, सायन – माहिम लिंक रोड़ पर स्थित अभिनंदन बार एन्ड रेस्टोरेंट (Bar and Restorent) के बाजू में बनवारी कंपाउंड परिसर में वर्षो पुराने एक पीपल के हरे भरे पेड़ की बलि यहां के भू माफियाओं ने चढ़ा दी। इतना ही नहीं काटे गए उक्त हरे भरे पेड़ को मनपा जी नार्थ ट्री एन्ड गार्डन विभाग के भ्रष्ट अभियंता की मिली भगत से रातों रात गायब भी करा दिया गया।

इससे पर्यावरण प्रेमियों के साथ-साथ आस्थावानों को जोर का झटका लगा है। चूंकि हिंदूओं के आस्था का प्रतिक पीपल के पेड़ों के संरक्षण पर देश और विदेशों के वैज्ञानीकों ने जोर दिया है। क्योंकि पीपल का पेड़ मानव जीवन के ऑक्सीजन की आपूर्ति करता है। इन्ही कारणों से शासन और प्रशासन (Governance and Administration) भी पीपल के पेड़ों को संरक्षण देती है।

लेकिन धारावी में उल्टी गंगा बह रही है। यहां नया -पुराना, पीपल हो गैर कोई दूसरा पेड़ की बलि चढ़ाकर धड़ल्ले से अवैध निर्माण किया जाता रहा है। ताकि उक्त पेड़ के निशान को समाप्त किया जा सके । भू माफियाओं के इस कृत में जी नार्थ के ट्री एन्ड गार्डन विभाग (Tree and Garden department of G North) के अलावा बिल्डिंग एन्ड फैक्ट्री विभाग के अभियंता और मुकादमों का हाथ है।

सूत्रों की माने तो जी नार्थ के ट्री एन्ड गार्डन विभाग के सहयोग से बनवारी कंपाउंड के पीपल के पेड़ को गाला धारक रहमान मालिक, जाहिद पुणेवाला, गनी, सफीक घड़ीवाला और एहसान अली ने मिलकर रातो रात गायब करवा दिया।

अब पीपल के पेड़ की जगह अवैध रूप से व्यवसायिक गाला बनवाया जा रहा है। पर्यावरण प्रेमियों सहित आस्थावानों ने मनपा के आला अधिकारियों से गुहार लगाई है कि इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो हम अदालत का दरवाजा खट खटाएंगे।

 306 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *