प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। श्रमिक संगठन सीटू से संबद्ध एनसीओईए (NCOEA) के प्रतिनिधियों ने 13 अप्रैल को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कारो परियोजना कार्यालय में पीओ के डी प्रसाद के साथ बैठक कर मजदूर समस्याओं के समाधान पर जोर दिया।
बैठक (Meeting) में यूनियन के क्षेत्रीय सचिव विजय भोई ने कहा कि उनकी यूनियन के सभी प्रतिनिधि सीसीएल की परियोजनाओं में कोयले का उत्पादन बढ़ाने के प्रति प्रबंधन के साथ सामंजस्य बनाकर काम कर रहे हैं। साथ ही मजदूरों की समस्याओं का समाधान कराने को भी तत्पर हैं।
उन्होंने कहा कि कारो परियोजना क्षेत्र की श्रमिक कालोनियों में कायाकल्प योजना के तहत जो कार्य कराए गए हैं, उसकी जांच होनी चाहिए। क्योंकि अधिकतर आवासों में उक्त योजना से सुंदरीकरण व मरम्मत के कार्य कराए जाने के क्रम में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया है।
वहीं जिन आवासों में अबतक कार्य नहीं कराए गए हैं, उसमें गुणवत्तापूर्ण काम कराया जाए। उन्होंने कहा कि मजदूरों की अनेकों समस्याएं लंबित पड़ीं हैं, उसका निष्पादन किया जाए।
परियोजना पदाधिकारी प्रसाद ने कहा कि मजदूरों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रबंधन और यूनियन में सामंजस्य जरूरी है। मजदूरों की जो भी समस्याएं हैं, उसका समाधान किया जाएगा।
मौके पर डिप्टी मैनेजर पर्सनल रमेश कुमार, सिविल इंजीनियर विमल आजाद, ईएंडएम इंजीनियर राहुल कुमार, यूनियन के क्षेत्रिय अध्यक्ष मनोज पासवान, कारो शाखा सचिव पंकज कुमार महतो सहित कुणाल कुमार, तपन गोस्वामी, ललन राम, वरुण तांती, भोला रजक आदि उपस्थित थे।
172 total views, 2 views today