प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। भगवान शिव की पावन तीर्थस्थल चिड़काधाम के नाम पर व्रत धारण कर 13 अप्रैल को चिलचिलाती धूप में पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली की श्रद्धालु महिलाएं मंडपवारी स्थित शिव मंदिर में भगवान शिव-पार्वती की पूजा किया। यहां पर महिलाओं ने मंदिर की परिक्रमा भी की।
बता दें कि, जो महिला चिड़काधाम नही पहुंच सकी, वे इस व्रत को घर में ही धारण किया। दिन भर उपवास किया और पूजा पाठ किया। इस दौरान आचार्य गौरबाबा के सानिध्य में छपरडीह की श्रद्धालु माताएं स्थानीय खांजो- दामोदर नदी संगम तट स्थित बाबा अर्धेगेश्वरनाथ शिवमन्दिर में पूजा अर्चना की। और मंदिर की परिक्रमा कर क्षेत्र की अमन, शांति और विकास के लिए प्रार्थना की।
487 total views, 1 views today