तेनुघाट के गोल्डन जुबली मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। खेल में हार और जीत तो होती ही है। हारने वाला ही अगले बार जीतने के लिए और ज्यादा मेहनत करता है। इसलिए हारने वाले को कभी निराश नहीं होना चाहिए। खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए।
उक्त बातें 13 अप्रैल को तेनुघाट के गोल्डन जुबली मैदान (Golden Jubilee Ground) में आयोजित क्रिकेट मैच के उद्घघाटन के दौरान अधिवक्ता सुभाष कटरियार ने कहा।
तेनुघाट गोल्डन जुबली मैदान में चल रहे तेनुघाट प्रीमियर लोग मैच के पहले मैच में रोहन रॉकस्टार की टीम आर एस एकादश को एकतरफा मुकाबले में 48 रनों से हराया।
रोहन रॉकस्टार की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए संजीत के शानदार 20 गेंदों में 44 रन और विनोद के 15 रन के बदौलत निर्धारित 10 ओवर में 84 रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए आर एस एकादश की टीम पीयूष के घातक गेंदबाजी दो ओवर में 7 रन देकर चार विकेट के नुकसान पर मात्र 36 रन ही बना सकी। इस तरह रोहन रॉकस्टार की टीम 48 रनों से मैच जीती।
आयोजित मैच में शानदार गेंदबाजी को लेकर मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पीयूष कुमार को घोषित किया गया। मैच में अंपायर की भूमिका सौरभ सिंह एवं नीतू सिन्हा, स्कोरर की भूमिका प्रभात कुमार एवं अनुभव झा तथा कमेंटेटर की भूमिका सत्यम कटरियार ने निभाई। जानकारी के अनुसार 14 अप्रैल को तूफान चैम्प और अंजलि एकादश के बीच मैच खेला जाएगा।
168 total views, 2 views today