विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद मे पलिहारी गुरूडीह एवं गोमिया पंचायत में रहिवासियों को जल्द ही दूर होगी जल संकट। अब रहिवासियों को पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। उक्त बातें स्थानीय वॉटसन कमेटी की अध्यक्षा ललिता देवी ने कही।
निवर्तमान मुखिया सह वॉटसन कमेटी (Watson Committee) की अध्यक्षा ललिता देवी ने 13 अप्रैल को जानकारी देते हुए बताया कि रहिवासियों को पानी नही मिलने का मुख्य वजह पानी टंकी में तकनीकी खराबी है। जिसे दूर किया जा रहा है। जल्द ही पंचायत में पानी की समस्या दूर होगी।
आगे जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि 5 वर्षों का करीब 35 लाख रूपये पानी का बिल बाकी है। पानी टंकी में कार्यरत कर्मचारियों का भुगतान भी बाकी है।
इस वजह से बिल के रूप में पानी उपभोक्ताओं से 200 सौ रूपये मांगा गया था, उसके बदले रसीद निर्गत करने की बात बताई। इन पैसों से टंकी में कार्यरत कर्मचारियों का भुगतान संभव हो और पानी सुचारू रूप से चलाया जा सके।
298 total views, 1 views today