प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। गुवा (Gua) स्थित फुटबॉल मैदान में गुवा सेल प्रबंधन द्वारा 13 अप्रैल को आयोजित इंटर डिपार्टमेंट फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का किया गया शुभारंभ। फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों ने भाग लिया।
खेल के शुभारंभ के पूर्व मुख्य अतिथि सेल के मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी, महिला समिति अध्यक्ष स्मिता गिरी द्वारा ध्वजारोहण कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। उसके बाद मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
जानकारी के अनुसार इंटर डिपार्टमेंट फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट (Inter Department Flood Light Cricket Tournament) का आयोजन रात 8 बजे किया गया। जिसमें पहला दिन दो मैच कराई गई। पहला मैच सीआईएसएफ टीम एवं ओएचपी टीम के बीच खेला गया। ओएचपी टीम ने टॉस जीतकर क्षेत्र रक्षण का निर्णय लिया।
पहले बैटिंग करते हुए सीआईएसएफ (CISF) की टीम ने कुल 12 ओवरों में 6 विकेट खोकर 117 रन बनाया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओएचपी टीम ने 12 ओवरों में 6 विकेट खोकर मात्र 76 रन ही बना पाई। इसके साथ ही सीआईएसएफ टीम ने जीत दर्ज कर ली। जिसमें सर्वाधिक 32 रन सीआईएसएफ टीम के सौरभ कुमार ने बनाए। वही आरएम रावत ने 30 रन तथा हिमांशु कुमार सिंह ने 22 रन बनाए।
मौके पर डॉ सीके मंडल, डॉ विप्लव दास, डॉ अशोक कुमार अमन, सुमन कुमार, दीपक चंद्र, स्मिता गिरी, जयश्री नंदकुलियार, नरेश दास, दुच्चा टोप्पो, महाप्रबंधक नरेंद्र कुमार झा सहित काफी संख्या में सेल के अधिकारीगण तथा उनके परिवारजन मौजूद थे।
225 total views, 1 views today