धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड (Vishnugarh block) के हद में खरकी पंचायत के सिमरबेडा़ निवासी समाज सेवी राजेन्द्र मंडल बीते ग्यारह अप्रैल को वर्ष के चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की चैती महादुर्गा पूजा स्थल उच्चाघाना दुर्गा मंडप पहुंच कर पूजा-अर्चना किए। साथ हीं माथा टेक कर मां दुर्गे से गांव ग्राम की सुख समृद्धि कि मंगल कामना की।
इस अवसर पर मंदिर के पुजारी ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना करवा कर उनके हर एक कार्य सफल होने का आशीर्वाद दिया। समाजसेवी राजेंद्र मंडल ने चैती दुर्गा पूजा दसवीं के अवसर पर रहिवासियों के बीच पंचायत चुनाव के अधिसूचना जारी होने पर चुनाव प्रचार प्रसार के पहला दिन शुभारंभ की।
मंडल ने हजारीबाग जिले (District) के बिष्णुगढ़ पूर्वी मंडल जिला परिषद उम्मीदवार की दावेदारी पेश करने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता प्रखंड, पंचायत एवं गांव की चाहूंमुखी विकास करना होगा।
उन्होंने बताया कि वे शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, बिजली आदि समुचित व्यवस्था गरीब, किसान, जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे। जनता हमें सेवा करने का मौका दे। हर एक पंचायत गांव का सर्वांगीण विकास करेंगे।
सबका साथ सब का विकास के तर्ज पर काम करेंगे। यहां उपस्थित मेला कमेटी के अध्यक्ष सचिन कुमार, कपिल देव चौधरी, भेख लाल, रामप्रसाद साव, दिलीप कुमार, डेगलाल महतो, दुलारचंद महतो, राजू कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण रहिवासियों ने उन्हें समर्थन देने की बात कही।
266 total views, 2 views today