लोजपा नेता ने पूर्व मंत्री के नाम पर स्टेशन का नाम रखने का मंत्री से किया आग्रह

लोजपा नेता चिराग पासवान ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को सौंपा ज्ञापन

संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। पूर्व रेल मंत्री के नाम पर हाजीपुर स्थित रेलवे स्टेशन (Railway station) का नाम रखने का दोबारा वर्तमान केंद्रीय रेल मंत्री (Union Railway minister) से आग्रह किया गया है। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को सौंपे गए ज्ञापन में यह भी जिक्र किया गया है कि इसके पूर्व भी तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोयल से आग्रह किया गया था।

मालूम हो कि बीते 11 अप्रैल को लोजपा (आर) नेता सह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने ज्ञापन सौंपकर हाजीपुर रेलवे स्टेशन का नाम पूर्व मंत्री स्व. रामविलास पासवान के नाम पर रखने का आग्रह किया।

ज्ञापन में स्व. पासवान के कृतित्व का हवाला देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि वे दो बार रिकॉर्ड मत से जिताए गए। इसलिए यहां के जन भावना का सम्मान करते हुए दोबारा किए गए आग्रह को स्वीकृति प्रदान किया जाए।

मालूम हो कि रेलवे स्टेशन हाजीपुर जो पूर्व मध्य रेल का ही एक अंग है। जिसे हिंदू राष्ट्र वादियों ने हरिपुर कहकर हमेशा इसके लिए संघर्ष किया। साथ ही अब लोजपा (आर) की तरफ से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की इस मांग को रेल मंत्री किस हद तक देखते हैं।

आगे किस रूप में हाजीपुर का यह स्टेशन अपने नाम मामले में आएगा। यह देखना बेहद दिलचस्प होगा। जबकि विधिसम्मत रूप में ही मामले में कारवाई का अनुमान भी लगाया जा रहा है।

 182 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *