साड़म पूर्वी पंचायत में कौशल विकास प्रशिक्षण योजना का समापन

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड Gomiyan block) के हद में साड़म पूर्वी पंचायत में कौशल विकास प्रशिक्षण योजना का विधिवत समापन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फादर टॉमी (Father Tommy) ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस ओर कार्य करने की सलाह दिया।

जानकारी के अनुसार साड़म पूर्वी पंचायत में ओएनजीसी बोकारो (ONGC Bokaro) की ओर से पंचायत के दलाल टोला स्थित सामुदायिक भवन में कौशल विकास योजना के तहत जन विकास केंद्र हजारीबाग द्वारा प्रशिक्षण लगभग डेढ़ माह तक दिया गया।

प्रशिक्षण की समाप्ति 12 अप्रैल को की गई। समाप्ति के दौरान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान 5 स्वयं सहायता समूह के 57 महिलाओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र एवं किट वितरण मुख्य अतिथि संस्था के निदेशक फादर टॉमी की ओर से किया गया।

इस अवसर पर फादर टॉमी ने कहा कि महिलाओं को कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण देकर उनके जीवन स्तर को उठाने व आत्मनिर्भर बनने में बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वे कृत संकल्पित है। विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाकर महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी व स्व रोजगार से जुड़ेगी।

विधायक (MLA) प्रतिनिधि मनोज चंचल ने कहा कि ओएनजीसी महिलाओं के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत प्रशिक्षण दे रही है, जो इस क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।

इस कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा निर्मित एलोवेरा टॉनिक, वाशिंग पाउडर, कपड़ा साफ करने व स्नान करने के लिए साबुन, एलईडी बल्ब, मोमबत्ती, मशीन, फ्रेम, हर्बल मेडिसिन, मशरूम की खेती आदि का प्रशिक्षण उत्पाद प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम के प्रशिक्षक बृजलाल बेदिया, सिस्टर अनुपा, ब्रदर संतोष, सिस्टर ब्लेसी ने इन उत्पाद की विस्तृत जानकारी दी।

मौके पर संस्था के कोऑर्डिनेटर सुरेश कुमार, सुखराम टोपो, जार्ज हांसदा, भुनेश्वर किस्कू, राजेश मुर्मू, मिथुन रवानी, सुनीता देवी, जरीना खातून, रानी देवी सहित प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी दर्जनों महिलाएं मौजूद थी।

 214 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *