सुजय चटर्जी का हुआ एनके एरिया स्थानांतरण
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल बीएंडके क्षेत्र (CCL B&K Area) के खासमहल में कार्यरत परियोजना अभियंता (पीई) विद्युत एवं यांत्रिक गौतम मोहंती को क्षेत्र का एसओ ईएंडएम (SO E&M) बनाया गया है।
इसे लेकर खासमहल पीओ कार्यालय मे 12 अप्रैल को बीएंडके क्षेत्र के एसओ (ईएंडएम) गौतम मोहंती को बनने पर और इंजिनियर अमितेस के जन्मदिन पर केक काटकर खुशी मनाया गया।
इस अवसर पर मोहंती ने कहा कि बीसीसीएल (BCCL) के खुली खदान (ओपन कास्ट) और भूमिगत (अंडर ग्राउंड) खदानों में 30 वर्षों से अधिक का अनुभव है। मोहंती वर्ष 1992 से बीसीएल के विभिन्न कोयला क्षेत्रों में बतौर क्षेत्रीय प्रबंधक अपनी सेवाएं दिया हैं।
बीते वर्ष सितंबर माह से वे बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में खासमहल प्रोजेक्ट इंजीनियर (ईएंडएम) के रूप में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीओ दिनेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में खासमहल में अब तक का सर्वाधिक कोयला उत्पादन हुआ। बतौर महाप्रबंधक एम के राव के नेतृत्व में उत्पादन, उत्पादकता, वित्तीय लाभ सहित कल्याण सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार सुनिश्चित हुआ है।
पीओ दिनेश गुप्ता ने दोनों की उज्जवल भविष्य की कामना किया और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। बताते चलें कि वर्तमान एसओ ईएंडएम सुजय चटर्जी का स्थानांतरण एनके एरिया में हो गया है। मौके पर श्रमिक नेता ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, इंजीनियर दीपक जाजगीर सहित नागेंद्र सिंह, बबलू सिंह, अमन कुमार, कृष्णा यादव आदि मुख्य रुप से उपास्थित थे।
204 total views, 1 views today